9 साल बाद बदला टैक्स स्लैब, TV- मोबाइल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती

0

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बुधवार को संसद में मोदी सरकार का 2024 चुनाव से पहले का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया। इसमें उन्होंने करीब नौ साल बाद टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा करते हुए बड़ी छूट का ऐलान किया। इसके अनुसार अब 7 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। पहले यह सीमा 5 लाख रुपए तक थी।

नौकरी पेशा को राहत, सिगरेट हो गई महंगी

आज के बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई ऐलान किए। साथ ही बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती की बात भी है जिसके कारण अब मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य कन्ज्यूमर वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। इसके अलावा इन गुड्स की मैनुफैक्चरिंग को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। बजट में सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाने की बात कही गई है। इसका मतलब यह हुआ कि अब सिगरेट महंगी हो जाएगी।

swatva

वरिष्ठ नागरिकों को राहत, शिक्षकों की बहाली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। इससे देश की बुजुर्ग आबादी को काफी सहूलियत होगी। युवाओं पर भी सरकार ने बजट में खास प्रवधान रखे हैं। इसके तहत अगले तीन वर्षों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।

नया टैक्स स्लैब

0 से 3 लाख रुपये – शून्य
3 से 6 लाख रुपये – 5%
6 से 9 लाख रुपये – 10%
9 से 12 लाख रुपये – 15%,
12 से 15 लाख रुपये-20 %
15 लाख से ऊपर- 30%

Leave a Reply