सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक सीएम की शपथ, नीतीश-तेजस्वी पहुंचे

0

नयी दिल्ली : कर्नाटक में आज शनिवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ बतौर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और अन्य 8 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया। बेंगलुरु में हुए शपथ समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। इस मौके पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार मौजूद थे।

आज मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ जिन प्रमुख विधायकों ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, लिंगायत नेता एमबी पाटिल, बीजेड जमीर अहमद खान, केजे जॉर्ज, मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियांक खरगे, रामालिंगा रेड्डी और सतीश जार्कीहोली शामिल हैं।

swatva

Leave a Reply