नए संसद भवन की क्या जरूरत, पुराना इतिहास बदल देंगे क्या? : नीतीश

0

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नए संसद भवन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये लोग पुराना इतिहास बदलने पर तुले हैं। लेकिन क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? आखिरकार नया संसद भवन बनाने की जरूरत क्या थी। जो पुराना है उसे ही और बेहतर करना चाहिए था।

आज शनिवार को पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने नए संसद भवन की जरूरत पर सवाल उठाते हुए कहा कि यही कारण है कि उनकी पार्टी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही है। पुराना संसद भवन एक ऐतिहासिक इमारत है। लेकिन आज सत्ता में बैठे लोग देश का इतिहास बदलने पर तुल गए है। यह मुझे बहुत बुरा लग रहा है। कल आप इसे खत्म कर दीजिएगा तो इतिहास के बारे में क्या पता चलेगा?

swatva

 

Leave a Reply