पटना-रांची वंदे भारत की नई रैक राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंची! इस दिन से…

0

नयी दिल्ली/पटना : बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची के बीच नई वंदे भारत ट्रेन अब बहुत जल्द शुरू होने वाली है। पटना और रांची के बीच चलने वाली इस ​सेमी बुलेट ट्रेन में कुल 8 बोगियां होंगी और यह महज साढ़े चार से पांच घंटे में पटना से रांची की दूरी तय करेगी।

इस बहुप्रतिक्षित और बहुप्रचारित ट्रेन की नई बोगियों वाली रैक आज मंगलवार को रांजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गईं हैं। अब अगले कुछ ही दिनों में इस ट्रेन का पटना से रांची के बीच ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। ट्रायल रन पूरा करने के बाद इस ट्रेन के नियमित परिचालन की तिथि और समय तय की जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने भी पटना—रांची वंदे भारत ट्रेन के लिए कोच रैक अलाटमेंट की पुष्टि की है।

swatva

Leave a Reply