अपने बच्चों को संपत्ति से अधिक, शिक्षा एवं संस्कार विरासत में दें

0

– ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों का रिजल्ट किया गया जारी, निदेशक ने कहा बेहतर प्रयास से मिलती है बेहतर सफलता

 नवादा : अपने बच्चों को संपत्ति से अधिक शिक्षा एवं संस्कार विरासत में दें। उक्त बातें ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक आलोक सिन्हा ने कही। बच्चों के रिजल्ट प्रशासन के बाद उनके बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। संस्थान के निदेशक ने कहा कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अपने वर्ग में बेहतर सफलता प्राप्त किए हैं। स्कूल की सलोनी कुमारी, दिलखुश कुमार, अनिल कुमार, पीहू वर्मा, अनीता कुमारी, सिमरन कुमारी, लवकुश, अमर कुमार आदि ने शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल निदेशक ने कहा कि वैसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने अपना प्रदर्शन बेहतर किया है उन्हें पुरस्कृत किया गया। अपनी प्रतिभा के दम पर विद्यार्थियों ने जो रिजल्ट हासिल किए हैं उसे और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की जरूरत है।

swatva

प्रतिभाओं को सराहा गया

अपनी प्रतिभा के दम पर सर्वश्रेष्ठ टॉप 3 में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में निदेशक आलोक कुमार सिन्हा के अलावे शिक्षक उपेंद्र कुमार, उदय कुमार, पवन कुमार, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सपना कुमारी, नीतीश कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार, गुलशन कुमार आदि ने सभी सफल विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply