Home Trending राजद नेता पर पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी, दूसरी लड़की संग तस्वीर...

राजद नेता पर पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी, दूसरी लड़की संग तस्वीर वायरल

0

पटना: राजद के एक जिला स्तरीय नेता पर पत्नी से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही उसकी एक दूसरी लड़की के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह राजद नेता गोपालगंज के जिला राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमन यादव बताये जाते हैं। गोपालगंज के मांझागढ़ थानांतर्गत भैसहीं गांव निवासी सुमन यादव पर उनकी पत्नी ने दूसरी लड़की से संबंध रखने और विरोध करने पर मारपीट करने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

सुमन यादव की पत्नी ने प्राथमिकी में कहा कि 12 वर्ष पूर्व उनकी शादी सुमन यादव से हुई और दोनों को एक बेटा व एक बेटी हैं। पिछले दो वर्षों से सुमन यादव का दूसरी लड़की से चक्कर चल रहा है। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उससे मारपीट की जाने लगी। इसके बाद आजिज आकर उसने मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं जब राजद नेता सुमन यादव से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वकील से सलाह के बाद ही कोई बयान देंगे। आरजेडी का इस मामले पर कहना है कि परिवार में झगड़ा-तकरार होता रहता है। पारिवारिक मुद्दे पर कुछ बोलना ठीक नहीं।

NO COMMENTS

Leave a Reply

%d bloggers like this: