Home Trending बक्सर की बेटी बनेगी DM, UPSC में गरिमा लोहिया सेकेंड टॉपर

बक्सर की बेटी बनेगी DM, UPSC में गरिमा लोहिया सेकेंड टॉपर

0

नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने आल इंडिया सेकेंड टॉपर रैंक हासिल की है। जबकि इस वर्ष की चयन परीक्षा में इशिता किशोर ने प्रथम रैंक हासिल किया। यूपीएससी की पीटी, मेंस और इंटरव्यू के बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष की यूपीएससी परीक्षा में उमा हारती एन को तीसरा और स्मृति मिश्रा को चौथा रैंक प्राप्त हुआ है। फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके अलावा 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है। अब इन चयनित प्रतिभागियों को संबंधित कैडर की सेवाओं के लिए ट्रेनिंग में भेजा जाएगा।

NO COMMENTS

Leave a Reply

%d bloggers like this: