शिक्षक दिवस के अवसर पर हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल के छात्रों ने मचाया धूम

0

अरवल : जिले के उमैंराबाद अवस्थित हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार द्वारा सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने अपने सभी सहयोगी शिक्षकों के साथ किए।

जिसका संचालन नवी एवं दसवीं वर्ग के छात्राओं ने की जिसे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा जिसके कारण विद्यालय परिसर में बच्चों की प्रस्तुति से विभिन्न प्रकार के संदेश दिए गए इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्राचीन भारत के गुरु शिष्य परंपरा को पुनः आत्मसात करने की जरूरत है इन्होंने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की बताएं मार्ग पर चलने के लिए शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को आवाहन भी किया सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के व्यक्ति और कृतित्व पर भी प्रकाश डाला गया।

swatva

विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज और देश के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है यह सर्वमान्य है कि शिक्षक के समाज और देश का निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं इस विद्यालय के शिक्षक भी अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं प्रबंधन द्वारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि हमारे विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी ना हो यह भी अपने आप में एक उपलब्धि है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी आदित्य राज ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक की के कार्यों की तुलना नहीं की जा सकती है बच्चों के भविष्य को निखारने में अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर करते हैं इसी का परिणाम है कि हर एक क्षेत्र में बच्चे अपना परचम लहराते हुए देश की सेवा कर्मठता पूर्वक कर रहे हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विवेक कुमार, ऐयान, हसीना के साथ-साथ अन्य शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply